सिलीगुड़ी: बाइचुंग भूटिया पहाड़, तराई और डुवार्स के फुटबॉल खिलाड़ियों को यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब में सीधे खेलने का मौका दे रहे है। सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में बाइचुंग भूटिया ने कहा कि फुटबॉल अकादमी 2 मई से सिलीगुड़ी के सालूगाड़ा में शुरू की जाएगी। इसके अलावा सिलीगुड़ी शहर के क्लबों को भी अकादमी का दौरा करने का अवसर मिलेगा | साथ ही साथ आज बाईचुंग भूटिया ने भी मैदान का दौरा किया और क्लब के अधिकारियों से बातचीत की।