हाईकोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद भाजपा खेमे में उत्साह देखा जा रहा है. अदालत में भाजपा ने रथ यात्रा निकालने की 3 तारीख बताई थी ,22 दिसंबर को तारापीठ से, 24 दिसंबर को गंगासागर से और 26 दिसंबर को कूचबिहार से रथयात्रा निकालने के प्रस्ताव को अदालत ने मंजूर कर लिया है अर्थात अब 26 दिसंबर को कूचबिहार से भाजपा की रथ यात्रा निकलेगी. सिलीगुड़ी जिला संगठन प्रभारी के नेता, कार्यकर्ता सब रथ यात्रा की तैयारी में जुट गए हैं. बदले हालात में नई रणनीतियां बनाई जा रही हैं. खबर समय को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर बंगाल में कूचबिहार की रथ यात्रा में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाग लेंगे. ऐसी भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रथयात्रा के उद्घाटन के दिन उत्तर बंगाल आ सकते हैं. हाई कोर्ट ने भाजपा नेताओं को निर्देश दिया है कि रथ यात्रा के दौरान वे कानून का पालन करेंगे. हालांकि हाई कोर्ट से निराशा मिलने के बाद तृणमूल का अगला कदम क्या होता है, यह देखना बाकी है. तृणमूल महासचिव व राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने हाईकोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम इसका अध्ययन करने के पश्चात ही अगला कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा निकले या ना निकले, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि बंगाल में ममता बनर्जी का विकास बोलता है. भाजपा की तरफ से किसी बड़े नेता की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि 26 दिसंबर को निकाले जानेवाली रथ यात्रा की क्या तैयारी है और क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कूचबिहार आ रहे हैं या नहीं.