अलीपुरद्वार: डिस्ट्रिक्ट मोटर वीइकल ऑनर्स असोसियेशन की से अलीपुरद्वार परेड ग्राउंड में रक्तदान व वस्त्रदान शिविर आयोजित की गई। संगठन की ओर से कार्यक्रम में लगभग 200 जरूरतमन्दों में नए वस्त्र बाटे गये। वहीं रक्तदान शिविर में में संगठन के सदस्यों द्वारा दान किये गए रक्त अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भेज दिया गया। कार्यक्रम में अलीपुरद्वार तृणमूल जिलाध्यक्ष मृदुल गोस्वामी उपस्थित थे।