रायगंज: उत्तरबंग क्रीड़ा उन्नयन परिषद के सदस्य असीम घोष के तत्वाधान में शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,आज कालियागंज के तरंगपुर नंदकुमार प्राथमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | इस अवसर पर उत्तरबंग क्रीडा परिषद के सदस्य असीम घोष, कालियागंज के विधायक तपन देव सिंह,कालियागंज नगरपालिका के प्रशासक कार्तिकचंद्र पाल ,कालियागंज स्टेट जनरल अस्पताल के सुपर प्रकाश राय समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रक्तदान शिविर में करीब 100 लोगों ने रक्तदान किया। लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए व सोशल डिस्टैंसेस का ख्याल रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण रक्तदान शिविर के आयोजन नहीं हो पा रहा है, जिससे स्वास्थ्य केंद्र व अस्पतालों में रक्त की भारी किल्लत देखी जा रही है। इधर खून की कमी से मरीज व उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज जिला ब्लड बैंक इन दिनों इस परिस्थितियों से जूझ रहा है।