जलपाईगुड़ी: दिशा ट्रेनिंग सेंटर के तत्वाधान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी शहर के अस्पताल पाड़ा में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 30 लोगों ने रक्तदान किया। संस्था के संस्थापक दीपक बांसफोर ने बताया कि कोरोना महामारी काल में अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त का भारी संकट देखने को मिल रहा है, खून की कमी से मरीज व उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कभी-कभी रक्त की कमी के कारण मरीज की मौत तक हो जाती है। उन्होंने कहा कोरोना काल में आमतौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कम हो रहा है। यही कारण है कि संगठन की ओर से रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया |