जलपाईगुड़ी: कोरोना काल मे रक्त संकट को दूर करने के उद्देश्य से नेताजी संघ पाथागार व कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जलपाईगुड़ी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया । जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल की चिकित्सक शेफाली बर्मन एवं उनकी टीम रक्तदान शिविर में मौजूद रही। रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर में संग्रहित रक्त जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में भेज दिया गया।