मालदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा की ओर से देश भर में सप्ताह व्यापी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर में भाजपा की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। हरिशचंद्रपुर मंडल – 1 दक्षिण के तत्वाधान में इलेक्ट्रिक ऑफिस से सटे मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित इस रक्तदान शिविर में करीब 70 भाजपा कर्मियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के करीब 125 लोगों ने भाजपा का दामन थामा, इन लोगों में से अधिकतर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के समर्थक बताए जा रहे हैं। कार्यक्रम में हरिशचंद्रपुर मंडल – 01 दक्षिण के अध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, चांचल विधानसभा के संयोजक एवं वरिष्ठ नेता सुभाष कृष्ण गोस्वामी, जिला सचिव प्रताप सिंह, रतन दास समेत अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर कौशिका मिश्रा नामक एक भाजपा कर्मी ने बताया कि कोरोना काल में अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र में रक्त की भारी कमी देखी जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय लिया गया। इधर हरिशचंद्रपुर मंडल एक दक्षिण के अध्यक्ष रूपेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सप्ताह व्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के करीब 125 लोग आज भाजपा में शामिल हुए | इसके साथ ही उन्होंने अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा की भारी मतों से जीत का उम्मीद जताई।