कूचबिहार: तीस्ता नदी में गुरुवार देर रात अचानक एक नाव के डूबने से चारों ओर अफरातफरी मच गई। नाव डूबने से उसमें सवार 16 लोगों को बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है, घटना गुरुवार देर रात मेखलीगंज प्रखंड के 40 निजतरफ इलाके की है | जानकारी के अनुसार एक नाव तीस्ता के पानियाचर इलाके से 17 व्यक्तियों को और 123 बोरी बादाम लेकर नदी पार कर रही थी, तभी बीच नदी में नाव डूब गई | घटना के बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से 16 लोगों को बचा लिया गया पर एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश जारी है। इधर खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया।