सिलीगुड़ी: गौतम बुद्ध की जयंती पूरे देश और राज्य के साथ-साथ शहर सिलीगुड़ी में भी धूमधाम से मनाई जा रही है | बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर कल से शहर के कई मठों में तैयारियां चल रही थी और सोमवार सुबह से ही अलग-अलग मठों में बुद्ध की पूजा शुरू हो गई | इसी तरह सिलीगुड़ी के महाकालपल्ली स्थित एक बौद्ध मठ में सुबह से ही बुद्ध पूजा चल रही है। आज महाकालपल्ली के बुद्ध मठ और हैदर पारा मठ की संयुक्त पहल पर विशाल जुलूस निकाला गया। आज जुलूस पानीटंकी मोड़ के चारों ओर घूमते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में घुमा। पिछले दो वर्षों के संक्रमण के कारण, सभी समारोह और पूजा-पर्व के साथ-साथ बुद्धपूर्णिमा भी ठप हो गई थी, इसलिए दो साल के बाद, उत्साही बुद्ध भक्त फिर से धूमधाम से बुद्ध पूर्णिमा मनाने में जुटे |