अलुवाबाड़ी रोड से लेकर एनजेपी स्टेशन तक विद्युतीकरण का कार्य द्रुत गति से चल रहा है. इसके चलते एनजेपी से खुलने वाली लगभग आधा दर्जन गाड़ियां सिलीगुड़ी जंक्शन होते हुए ठाकुरगंज से होकर जाएंगी. इन रेलगाड़ियों में शताब्दी एक्सप्रेस अप एंड डाउन, दार्जिलिंग मेल अप एंड डाउन, कर्मभूमि एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, साप्ताहिक, न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर साप्ताहिक अप एंड डाउन, एनजेपी हावड़ा एसी एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. रेलवे ने विद्युतीकरण कार्य को देखते हुए यह फैसला किया है. मालूम हो कि रेलवे ने जल्द ही डीजल चालित रेलगाड़ियों को बंद करने का कदम बढ़ा दिया है. अब यात्रियों को डीजल से चलने वाली गाड़ियों से मुक्ति मिलेगी. इसका लाभ रेलगाड़ियों की स्पीड पर भी देखने को मिलेगा. कम समय में दूरी तय करने से उन्हें सुविधा होगी और समय की काफी बचत भी होगी.