जलपाईगुड़ी: कोरोना महामारी के कारण पिछले 9 महीने से कलकत्ता हाईकोर्ट के साथ ही राज्य की तमाम निम्न अदालतों में सामन्य कामकाज बाधित रही | अदालतों में सिर्फ जरूरी सुनवायी का काम ही चालु रहा, अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने आगामी 7 दिसंबर से राज्य के तमाम अदालतों में सामान्य कामकाज चलाने का निर्देश दिया है इसके साथ ही जलपाईगुड़ी के अदालतों में भी आगामी सोमवार 7 दिसंबर से सामान्य रूप से कामकाज शुरू हो जायेगा | बुधवार शाम पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी जलपाईगुड़ी जिला बार एसोसिएशन के सचिव अभिजीत सरकार ने दी है | अभिजीत सरकार ने कहा कि पिछले 9 महीने से अदालत का कामकाज लगभग बंद रहा इस स्थिति में अधिवक्ताओं ने अदालत के साथ पूरा सहयोग करते हुये जरूरी सुनवायी चलायी अब 7 दिसंबर से फिर से सामान्य रूप से कामकाज शुरू करने का निर्देश दिया गया है लेकिन सुनवायी के दौरान अदालत परिसर पर उपस्थित वकील,न्यायाधीश, कर्मचारी व विचाराधीन लोग सभी स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पूरी तरह से अनुपालन करेंगे इसके लिये तैयारियां की जा रही है |