इस्लामपुर: राज्य के कृषि विभाग की पहल पर कृषि निश्चयता परियोजना के तहत सोमवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज के किसानों को दूसरे चरण का चेक प्रदान किया गया, कृषि दफ्तर कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में आज राधिकापुर व धनकइल ग्राम पंचायत के 2 ऋतुओं के 3500 किसानों को दो- दो चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति के सभापति दीपा सरकार, कृषि अधिकारी गोपाल चंद्र घोष समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार अगले कुछ दिनों में कालियागंज के बाकी 6 ग्राम पंचायत के किसानों को चेक प्रदान किया जाएगा। कृषि अधिकारी गोपाल चंद्र घोष ने बताया कि दूसरे चरण में 8 ग्राम पंचायत अंतर्गत 13175 किसानों को 24270 चेक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा इस बाद कुल 4 करोड़ रूपए किसानों को प्रदान किये जाएंगे। दूसरी ओर चेक मिलने से किसान काफी खुश दिख रहे थे। कृषि अधिकारी ने कहा राज्य सरकार किसानों की सहायता के प्रतिबद्ध है।