सिलीगुड़ी: केंद्र की एनडीए सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ वामपंथी श्रमिक संगठन सीटू की ओर से 26 नवंबर को पूरे देश में हड़ताल का आह्वान किया गया है | रविवार को सिलीगुड़ी में सीटू कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सीटू नेताओं ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही इन लोगों ने बताया कि 14 अक्टूबर को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के हॉकरों को 2000 रूपये प्रतिमाह भत्ता देने का ऐलान किया था। सीटू द्वारा इसका विरोध किये जाने के बाद सरकार की ओर से राज्य भर के हॉकरों को भत्ता दिए जाने का ऐलान किया गया। सीटू की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिलीगुड़ी नगर निगम के सभी हॉकरों को एकत्रित कर सरकार की ओर से आवंटित मासिक भत्ता दिए जाने की की व्यवस्था किए जाने का ऐलान किया गया है, जिससे कोई भी हॉकर इस सुविधा से वंचित ना हो सके और साथ ही इन लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय संपत्तियों के निजीकरण, कृषि कानून समेत अन्य जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को पूरे देश में हड़ताल आहूत की जाएगी।