जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी नगरपालिका 24 नंबर वार्ड के कांग्रेस नेताओं ने 7 दिनों के भीतर सड़क मरम्मति का काम शुरू नहीं होने पर सड़क अवरोध करने की चेतवनी दी है। कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक रंजन कुमार दास से मुलाकात कर उन्हें सड़क मरम्मति की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। 24 नंबर वार्ड कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा शहर के रयेलखाना इलाके से तरुण दल तक सड़क लंबे समय से बिना किसी मरम्मत के जर्जर हालत में है। कांग्रेसी नेता व पार्षद अम्लान मुंशी ने बताया कि सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं, काफी संख्या में छोटे बड़े वाहनों का इस सड़क से आवाजाही लगी रहती है। लंबे समय से सड़क व्यवस्था में है, इस बारे में नगरपालिका प्रबंधन को बार-बार सूचित किया जाने के बावजूद कोई कार्य नहीं हो रहे हैं। मजबूरन वे लोग आज जलपाईगुड़ी सड़क महकमाशासक से सड़क मरम्मति की मांग में गुहार लगाने यहाँ आये हैं। उन्होंने कहा 7 दिन के अंदर सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ तो वह लोग अनिश्चितकाल के लिए सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।