जलपाईगुड़ी: देशभर के साथ-साथ जलपाईगुड़ी जिले में भी शनिवार को शिक्षक दिवस का पालन किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से आज शिक्षक दिवस के अवसर पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया गया | जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस कार्यालय में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तीदार ,कांग्रेस नेता अमित भट्टाचार्य , गौतम दास समेत अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आज सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी |