कूचबिहार: कूचबिहार जिला व्यवसायी समिति का चुनाव 24 अप्रैल 2022 को होगा। शुक्रवार को संवाददाता सम्मलेन में कूचबिहार जिला व्यवसायी समिति के सचिव चंद मोहन साहा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि शहर में निर्धारति 17 वार्डों में से 71 निर्वाचित होंगे। बाद में इन लोगों में से बाजार कमिटी का चुनाव होगा। उन्होंने आगे कहा कि 24 तारीख को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा चुनाव में 2,000 से अधिक व्यवसायी मतदान करेंगे।