कूचबिहार: भारत-बांग्लादेश सीमा पर माथाभांगा-1 ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के नालंगीबाड़ी इलाके में कंटीले तार की बाड़ काटकर कम से कम 15 बदमाशों ने भारत में घुसने की कोशिश की | बीएसएफ जवानों ने अपनी जान बचाने के लिए पहले हवा में फायरिंग की जिसमें एक तस्कर की मौत हो गई। वहीं एक तस्कर घायल हो गया | फायरिंग देख अन्य तस्कर फरार हो गए है | घायल को माथाभंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है | बीएसएफ ने दावा किया कि तस्कर तस्करी के मकसद से सीमा पर जमा हुए थे और भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे |