जलपाईगुड़ी: सीपीएम नेताओं ने शनिवार को इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल करने वाली समृद्धि गुह को सम्मानित किया। आज सुबह सीपीएम के जिला कमिटी के सदस्य प्रदीप दे के नेतृत्व में सीपीएम नेता समृद्धि गुह के घर जाकर उन्होंने इस कामियाबी के लिए उन्हें सम्मानित किया और बधाई दी। समृद्धि गुह ने इस वर्ष उच्च माध्यमिक परीक्षा में 494 अंक हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है। उसने बताया भविष्य में वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है।