कूचबिहार: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में राजनीतिक हिंसा लगातार जारी है। कूचबिहार सदर एक नंबर ब्लॉक के घुघुमारी इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े बमबारी की घटना से पूरे इलाके में दहशत कायम है। भाजपा ने इस घटना के पीछे सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस समर्थित बदमाशों का हाथ होने का दावा किया है। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। दूसरी ओर घटना के खिलाफ भाजपा की ओर से विरोध रैली निकालने के साथ ही सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया गया। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार घुघुमारी पुरान चौपाती इलाके में आज तृणमूल कांग्रेस की एक कार्यक्रम आयोजित होने वाला था। विधायक मिहिर गोस्वामी कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। लेकिन कार्यक्रम से कुछ समय पहले घुंघुमारी बाजार परिसर में अचानक बमबारी की गई, इलाके में बम फटने से आस-पास के लोग आतंकित हो उठे। स्थानीय लोगों ने बताया कि घुघुमारी भाजपा पार्टी ऑफिस संलग्न इलाके में अज्ञात लोगों ने बमबारी की। इलाके में बमबारी की घटना से लोग दहशत में है। इधर खबर मिलते हैं ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित में किया। पुलिस ने पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है |