अलीपुरद्वार: उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमाबाद के भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ राय की रहस्यमय मौत की सीबीआई जाँच की मांग में शुक्रवार को भाजपा समर्थकों ने अलीपुरद्वार के एसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालाँकि पुलिस प्रदर्शनकरियों को अंदर घुसने नहीं दिया। एसपी कार्यालय के सामने लगी बैरिकेट के उस पार भी पुलिस ने प्रदर्शनकरियों को रोक दिया। भाजपा समर्थक बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थक हेमताबाद के विधायक की संदिग्ध स्थिति में मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन का नेतृत्व आकर रहे विधानसभा के भाजपा परिषदीय दल के नेता तथा विधायक मनोज तिग्गा ने कहा कि भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ राय की हत्या कर उसका शव को फंदे से लटका दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने इस घटना को लेकर राज्यपाल के वक्तव्य पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा के पलटवार की भी आलोचना की | विधयक तिग्गा ने कहा कि वे और अलीपुरद्वार के सांसद अपने इलाके में सुरक्षा का अभाव महसूस कर रहे हैं। इससे पहले उन दोनों को काफी परेशान किया गया। पुलिस को सूचित किए जाने के बावजूद इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गयी |