सिलीगुड़ी: सात विभागों में रुके हुये काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिये राज्य सरकार की ओर से चलाये जा रहे दुआरे सरकार अभियान को लेकर बुधवार को दार्जिलिंग जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने दलीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर इसपर विस्तार से चर्चा की | उन्होंने सरकार की इस अभिनव पहल को जनता के दुआर तक पहुंचाने के लिये प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया | उन्होंने कहा कि सात विभाग एक साथ लोगों के दुआर तक पहुंचेग इनमें स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र प्रदान, जय जोहर, जनजाति बंधु, खाद्य साथी, शिक्षार्थी, ऐक्यश्री, कन्याश्री, रूपश्री, कृषक बंधू व 100 दिन की रोजगार गारंटी योजना शामिल है | इन सब में काम को गति देने के लिये शिविर लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि देश में यह अपने तरह की पहली योजना है जो राज्य सरकार द्वारा ली गयी है | उन्होंने इस मिशन को पूरा करने में सभी से आगे आने का अनुरोध किया है |