मालदा: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मालदा जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने बंगाल में सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस की मदद से राज्य में अवैध बांग्लादेशी घुशपैठिएव व रोहंगियों के प्रवेश करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति को लेकर बंगाल को बारूद की ढेर पर खड़ा कर दिया है। वे मंगलवार दोपहर को मालदा के मानिकचक के मथुरापुर इलाके में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सांसद श्री घोष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल में पंचायत चुनाव नहीं होने दिया। इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल पर भाजपा कर्मियों की हत्या करने का आरोप लगते हुए इसकी कड़ी आलोचना की। दिलीप घोष ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को मामूल जवाब दिया है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर केंद्रीय योजनाओं के पैसे की लूट करने का आरोप लगाया। हालही में राज्य में हुए चक्रवाती तूफ़ान अम्फान पीड़ितों की सहायता राशि प्रदान करने में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का भी उन्होंने आरोप लगाया। दिलीप घोष ने राज्य सरकार की ओर से फिलहात चलाये जा रहे दुआरे सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोग सरकार तक नहीं पहुंच रहे हैं इसलिए अब चुनाव से पहले सरकार को लोगों तक जाना पड़ रहा है। भाजपा नेता ने कहा केंद्र सरकार की कड़ाई एंव कारगार नीतियों के कारण देश भर में आतंकी गतिविधियां कम हुई है, पर यहाँ लाखों की संख्या में बांग्लादेशी रोहिंगियां घुसपैठ कर रहे हैं। उन्हें पनाह देने के लिए ही राज्य सरकार की ओर से यह सब काम हो रहा है। सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा राज्य में कल कारखाने नहीं हैं। रोजगार का भारी अभाव है, पर अराजकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। घोष ने कहा राज्य में जब तक यह सरकार रहेगी स्थितियां बदलने वाली नहीं है। सरकार बदलने के साथ ही कानून व्यवस्था में सुधर देखने को मिलेगा। आज की इस सभा में भाजपा के प्रदेश सचिव सायंतन बासु , जिला अध्यक्ष गोविन्द मंडल समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सायंतन बासु भी अपने भाषण में तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे।