सिलीगुड़ी: इस साल का पहला डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट 12 जून से कंचनजंगा स्टेडियम में होने जा रहा है। महकमा क्रीड़ा परिषद के सचिव कुंतल गोस्वामी, कार्यवाहक अध्यक्ष नंटू पाल, फुटबॉल सचिव सौरव सरकार, कोषाध्यक्ष सुभाशीष घोष और अन्य सदस्यों ने आज संवाददाता सम्मेलन किया | इस संवाददाता सम्मेलन में संवादाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इस साल का पहला डिवीजन फुटबॉल टूर्नामेंट 12 जून से कंचनजंगा स्टेडियम में होने जा रहा है। कोविड स्थिति से उबरकर सिलीगुड़ी फुटबाल में वापसी करना चाहता है | सचिव कुंतल गोस्वामी ने कहा कि इस बार सभी प्रथम श्रेणी के खेल स्टेडियम में खेले जाएंगे और प्रत्येक खेल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को वित्तीय पुरस्कार दिए जाएंगे, साथ ही महिला फुटबॉलरों को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है | सिलीगुड़ी और उसके आस-पास की महिला खिलाड़ियों के साथ एक फूटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।