कूचबिहार : कूचबिहार के बनेश्वर गर्ल्स हाई स्कूल में नांगलवार को नेपकिन वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने इस मशीन का उद्घाटन दिया। यहाँ कार्यक्रम में पहुंचे जिलाधिकारी ने स्कूल में मिड डे मिल का भी उद्घाटन किया। इसके बाद वे अचानक मिड डे मिल के रसोई घर पहुंच गए। उन्होंने रसोई घर व स्टोर रूम का भी मुआईना किया। जिलाधिकारी ने स्कूल में बच्चो के साथ बैठकर मिड डे मील का भी आनंद उठाया। उनके साथ एसडीओ , बीडिओ व जिला परिषद् के सचिव भी मौजूद थे। आज मिड डे मील के भोजन में भात,अंडा , दाल व अचार परोसे गए। जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ मिड डे मील का भोजन ग्रहण कर ख़ुशी जतायी।