अलीपुरद्वार: अलिपुद्वार के जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा ने सोमवार को कालचीनी ब्लॉक के रघुनाथ मुर्मू आवासिक विद्यालय का दौरा कर वहां के वास्तविक हालातों का जायजा लिया। उन्होंने साथ विभिन्न विभागों को प्रशासनिक अधिकारी भी थे। जिलाधिकारी ने विद्यालय के बुनियादी ढांचे व यहाँ छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने यहाँ रहने वाले विद्यार्थियों से भी बातचीत की। इतना ही नहीं उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर मिड डे मील का भोजन भी किया। जिलाधिकारी श्री मीणा ने आज कालचीनी कृषक बाजार परिदर्शन किया।