सिलीगुड़ी: महामारी के कारण सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन में सबकुछ बंद रहा लेकिन अनलॉक के साथ ही धीरे धीरे जनजीवन सामान्य हो रहे हैं | लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई के साथ ही अन्य कामकाज भी ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रह है इस लॉकडाउन में नाट्य कलाकारों सहित अन्य सांस्कृतिक जगत के कलाकार चरम समस्या में पड़ गये, इस अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम बंद रहा अब धीरे-धीरे फिर से शुरू हो रहे हैं नाटक, गीत संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सिलीगुड़ी के 16 नाट्य संगठनों की संयुक्त पहल पर मुक्त मंच के माध्यम से कोरोना महामारी के बीच सरकारी पाबंदियों को मानते हुये सांस्कृतिक चर्चा शुरू हुई | शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकार सम्मेलन कर मुक्त मंच के सदस्यों ने यह जानकारी दी है, साथ ही यह भी बताया गया कि सभी नाट्य दलों को नये सिरे से नाट्य चर्चा में लौटाने की उम्मीद लेकर आगामी 6 दिसंबर को सिलीगुड़ी बाघाजतिन पार्क से एक पदयात्रा का आयोजन किया गया है |