बहुत जल्द सिलीगुड़ी समेत पूरे राज्य के लोगों खासकर वाहन चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन के नए रंग रूप और एटीएम कार्ड के साइज में क्यूआर आधारित स्मार्ट कार्ड राज्य परिवहन विभाग की ओर से जारी किया जाने वाला है. इसमें ना विविधता होगी और ना ही मिश्रित व्यवस्था. एक स्वरूप तथा एक रंग… यह कुछ अनोखा होगा. यह दूसरे आम कार्डो की तरह नहीं होगा. बल्कि इसमें नवीनता होगी.
पश्चिम बंगाल में ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के कार्ड अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरीके से निकाले जाते हैं. हालांकि कोलकाता जैसे महानगर में अब यह बंद कर दिया गया है. ऐसे अलग-अलग कार्डो की गुणवत्ता अलग-अलग होने तथा इसके परिवहन विभाग के सीधे नहीं जुड़े होने से व्यावहारिक समस्याएं आ रही थी. इसको देखते हुए 2020 में ही यह बंद कर दिया गया था. कोलकाता में मार्च 2020 से ऐसा कार्ड जारी किया जाना बंद है.
परंतु राज्य के दूसरे जिलों में अब भी ऐसे कार्ड जारी किए जाते हैं. बदलते ट्रेंड को देखते हुए पश्चिम बंगाल राज्य सरकार का परिवहन विभाग इसमें दिलचस्पी दिखा रहा है. सरकार इसमें नयापन चाहती है. साथ ही पारदर्शिता भी. अब पूरे बंगाल के लिए एक यूनिट बनाई जा रही है, जहां से स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे.
राज्य परिवहन विभाग के सूत्रों के अनुसार जल्द ही लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस तथा रजिस्ट्रेशन के स्मार्ट कार्ड मिलेंगे. यह कार्ड क्यूआर आधारित स्मार्ट कार्ड होगा जिसको अगस्त महीने से शुरू करने की बात है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जारी की गई है.
कोलकाता से प्रकाशित एक लोक प्रिय हिंदी दैनिक के अनुसार नया qr आधारित स्मार्ट कार्ड का साइज वैसा ही है जैसे कि एटीएम का साइज है. ड्राइविंग लाइसेंस का कार्ड हो अथवा रजिस्ट्रेशन का, दोनों स्मार्ट कार्ड का साइज एक ही होगा. इसका र॔ग सिल्वर अथवा सफेद रंग का होगा. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त महीने से वाहन चालकों को स्मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे. वेंडरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है. नया स्मार्ट कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजे जाएंगे.