रायगंज: उत्तर दिनाजपुर जिले थाने के टेगड़ा इलाके में रविवार देर रात एक कपड़े व्यवसायी से बदमाशों द्वारा छिनताई की कोशिश किये जाने की घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है व्यवसायी द्वारा भागने की कोशिश करने पर बदमाशों ने उसे पीछे से गोली मारी। गोली उसके हाथ में लगी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा । इसके बाद उसकी चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे। लोगों को वहां आते देख बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को आनन् फानन में रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरी घटना को लेकर व्यवसायी के परिवार वालों ने रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जाँच शुरू कर दी है।