जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी – एनजेपी व अलीपुरद्वार रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। सोमवार को रेलवे सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को मौजूदगी में जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन समेत आस-पास के स्टेशनों में इलेक्ट्रिक ट्रेन परिचालन के लिए विद्युतिक रेल लाइन क्लीयरेंस इंस्पेक्शन का काम शुरू हुआ, रेलवे सूत्रों के अनुसार नए साल की शुरुआत में ही जलपाईगुड़ी- एनजेपी व अलीपुरद्वार रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। सोमवार को रेल विभाग के विभिन्न अधिकारियों की उपस्थिति में इलेक्ट्रिक रेल लाइन क्लीयरेंस इंस्पेक्शन का काम शुरू किया गया। रेलवे सेफ्टी विभाग के कमिश्नर लतीफ खान ,डिप्टी कमिश्नर सत्यजीत मंडल समेत विभिन्न रेलवे अधिकारियों ने आज जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन समेत विभिन्न स्टेशनों पर विद्युतिक रेल लाइन क्लीयरेंस इंस्पेक्शन का जायजा लिया। इस बीच इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है क्लीयरेंस इंस्पेक्शन का काम पूरा होने के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ने लगेगी।