सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा परिषद के नक्सलबाड़ी इलाके में हाथियों द्वारा उत्पात मचाने की खबरें अक्सर प्रकाश में आती रहती है, लेकिन बुधवार को नक्सलबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र के झापुजोत इलाके में स्थानीय लोगों ने हाथी के शावक को देखा, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया | अचानक हाथी के शावक को देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, खबर पाकर तुकुरिया व बागडोगरा वन विभाग के जवान मौके पर पहुंचे | अनुमान लगाया जा रहा है की हाथी का शावक अपने दल से बिछड़ गया होगा | वन विभाग ने शावक को बरामद कर बागडोगरा हवाई अड्डे पर ताइपू बीट कार्यालय भेज दिया।