अलीपुरद्वार: अलीपुरद्वार जिल ट्रैफिक पुलिस व लायंस क्लब ऑफ अलीपुरद्वार रॉयल की पहल पर सिलीगुड़ी ग्रेटर लायंस आई हॉस्पीटल के सहयोग से अलीपुरद्वार एसपी कार्यालय में आयोजित नेत्र जांच शिविर में ट्रक चालकों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया | शिविर में जिले के विभिन्न हिस्से से आये ट्रक चालकों का नेत्र जांच किया गया | जानकारी मिली है कि जिले में विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला पुलिस चिंतित है इसलिये ट्रैफिक डीएसपी अनिमेष घटक की पहल पर ट्रक चालकों का नेत्र जांच करवाने की व्यवस्था की गयी | अनिमेष घटक ने बताया आगामी दिनों में जिले के तमाम थाना में इस तरह शिविर का आयोजन किया जायेगा |