सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी से सटे फुलबाड़ी के ग्राम पंचायत 1 के भालोबासा मोड़ इलाके में पचकेल गुड़ी में अचानक करीब 25 घरों में शॉर्ट सर्किट हुआ और घर का सारा इलेक्ट्रॉनिक सामान जल गया | इस घटना से स्थानीय निवासी दहशत में आ गए। घटना की सूचना न्यू जलपाईगुड़ी थाना व स्थानीय बिजली विभाग को दी गई। खबर पाकर पुलिस और बिजली विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालाँकि घटना के कारण का सटीक जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।