इस्लामपुर: पश्चिम बंगाल के मछुआरों को विभिन्न सरकारी मछली पालन योजनाओं के तहत पश्चिमबंगल मत्स पालन विभाग की ओर से उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद व उत्तर दिनाजपुर जिला प्रशासन के सहयोग से कुल 72 मछुआरों को 1-1 हजार मछली का जीरा व चुना प्रदान किया गया, सरकारी अधिकारी सत्यजीत दस ने बताया कि इस्लामपुर ब्लॉक के लगभग 500 मछुआरों ने इसके लिये आवेदन किया था | मत्स विभाग के अंतर्गत तीन योजनाओं के तहत कुल 144 लाभार्थियों के लिये मछली का जीरा अनुमोदित हुये हैं उन्होंने कहा कि अगले कार्यक्रम में मछुआरों को मछली का भोजन भी प्रदान किया जायेगा |