कालियागंज: कालियागंज नगर पालिका के प्रशासक कार्तिक चंद्र पाल ने मंगलवार को सफाई कर्मियों को खाद्य सामग्री प्रदान की। नगर पलिका सूत्रों के अनुसार आज सफाई कर्मियों को पांच किलो आटा , दाल , तेल , मसाला , बिस्कुट , चाय पत्ती , दूध , चीनी , साबुन समेत अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गयी। इस अवसर पर कालियागंज नगर पालिका के प्रशासक कार्तिक चंद्र पाल ने कहा कि कोरोना काल में सफाईकर्मी दिन-रात शहर की सफाई में व्यस्त रहते हैं | उनकी मेहनत की बदौलत शहर साफ़ सुथरा रहता है। उन्होंने कहा इससे पहले भी नगर पालिका की ओर से सफाई कर्मियों को खाद्य सामग्री प्रदान की गयी थी। आज सफाई कर्मियों नव ट्रैक्टर चालकों समेत कुल 150 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान कालियागंज नगर पालिका के सेनिटरी इंस्पेक्टर सुरजीत कइरी समेत अन्य अधिकारिगण मौजूद थे।