जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल में पहली बार ‘ग्रीन जलपाईगुड़ी’ नामक संगठन की ओर से पूरे साल भर के लिए निशुल्क रक्त जांच शिविर खोला गया है। शुक्रवार को इस परियोजना का शुभारंभ किया गया। आयोजन संस्था की ओर से बताया गया है कि हर महीने के तीसरे रविवार को राजबाड़ी पार्क में सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक रक्त जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में जाकर निशुल्क रक्त जांच की जाएगी। आज इस परियोजना के उद्घाटन समारोह में संस्था की अध्यक्ष मानसी भट्टाचार्य, सचिव अंकुर दास, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर पार्थ चक्रवर्ती ,चिकित्सा सचिव नित्यानंद बर्मन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।