सिलीगुड़ी: श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सिलीगुड़ी द्वारा एस एफ रोड स्थित सोमानी मिल कंपाउंड के तेरापंथ भवन में सिलीगुड़ी लायंस नेत्रालय के सहयोग से वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया गया, तेरापंथ युवक परिषद ,वर्द्धमान एडुकेशन ट्रस्ट,ब्राइट एकाडेमी,जैन श्वेताम्बर तेरापंथ ट्रस्ट ने सहयोग किया | इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री नवरतन मल घोषल, तेरापंथ महिलामण्डल की अध्यक्षा श्रीमती मनीषा सुराणा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्री संजय छाजेड़,वर्द्धमान एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रतनलाल भंसाली,ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जय सिंह कुंडलिया,एवम सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री हेमंत कोठारी,उपाध्यक्ष श्री मदन संचेती,श्री सुरेंद्र घोड़ावत,मंत्री श्री किशन आंचलिया,सह मंत्री श्री रणजीत बोथरा,श्री महाबीर सिरोहिया,प्रचार प्रसार मंत्री श्री संजय नवलखा,संगठन मंत्री श्री अशोक पुगलिया,मीडिया प्रभारी श्रीमती शशि कला बैद,श्री कमल चोरडिया,श्री लाभ चंद भंसाली,श्री सूरज कुंडलिया,अणुविभा के राज्य प्रभारी श्री सुरेंद्र छाजेड़,मैत्री भवन के संयोजक श्री मोहन कोठारी,श्री अजय नवलखा,श्री हनुमान मल मालू,ट्रस्ट के मंत्री श्री मेघराज सेठिया,सभा के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्धमान ट्रस्ट के मंत्री श्री मदन मालू,लायन क्लब से वैक्सीन कैम्प के प्रभारी श्री जयंतो साहा,श्री सचिन आंचलिया, सहित काफी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए | सभा द्वारा पहले भी दो बार फ्री वेक्सीन कैम्प का आयोजन किया जा चुका है,आज पुनः तीसरा कैम्प में कुल 213 लोगो को वैक्सीन दिया गया | कैम्प का आयोजन सुचारु तरीके से किया गया था | आगे भी इस तरह का कैम्प आयोजन किया जाएगा है | इस अवसर पर मंत्री श्री किशन आंचलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।