जलपाईगुड़ी: प्रभात ऋतू (परेश) की ओर से सोमवार को वन्य प्राणियों की भूख मिटाने के लिए वनांचल इलाके में विभिन्न प्रकार के फलों व अन्य पौधे लगाए गए | राजाड़ांगा के महाकाल मोड़ के वनांचल इलाके में आज संस्था की ओर से केले, कटहल, अनन्नास , अमरुद समेत विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे लगाए गए। संस्था के अधिकारियों ने बताया कि भोजन की तलाश में वन्य प्राणी अक्सर जंगल से बाहर रिहायशी इलाके में जाते हैं। जहां मनुष्य एवं प्राणी के बीच संघर्ष की घटना अक्सर देखने को मिलती है। इससे दोनों को नुक्सान होता है। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए वनांचल इलाके में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने की आवश्यक है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज संस्था की ओर से वनांचल इलाके में विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे लगाए गए |