कालिम्पोंग: एक ओर जीटीए चुनाव 26 जून को होने हैं जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा जोर-शोर से तैयारियां और प्रचार किया जा रही है तो दूसरी ओर जीटीए चुनाव को लेकर विरोधी हवा भी पूरी तरह जोश में नजर आ रही है, जीएनएलएफ प्रमुख मोहन घीसिंग ने आज काला झंडा दिखाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 100 गाड़ियों में जीटीए के विरोध में रैली निकाली | इस विरोध रैली ने कालिम्पोंग का भ्रमण किया साथ ही मोहन घीसिंग ने कोलकाता हाई कोर्ट में जीटीए चुनाव के विरोध में याचिका लगाई है जिसकी सुनवाई 21 जून को है लेकिन फिलहाल आगामी जीटीए चुनाव को लेकर पहाड़ में घमासान जारी है | अक्सर देखा जाता है जब-जब चुनाव आते है पहाड़ की राजनीति पूरी तरह गर्म हो जाती है | पहाड़ की राजनीति भी टेढ़ी खीर बन गई है जिसको समझना साधारण इंसान के परे है, फिलहाल तो राजनीतिक पाटियां जीटीए चुनाव के प्रचार को लेकर व्यस्त है | अब देखना दिलचस्प होगा कि 21 जून को कोलकाता हाईकोर्ट जीटीए चुनाव को लेकर क्या फैसला लेती है |