सिलीगुड़ी: कोरोना के मामले कम होने के बाद सिलीगुड़ी में फुटबॉल की रौनक लौटने लगी है। दो वर्षों के बाद सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम में सिलीगुड़ी फुटबॉल लीक का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि यह आयोजना कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार आयोजित होगा। सचिव कुंतल गोस्वामी ने सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया सिलीगुड़ी फुटबॉल लीक पूरे उत्तर बंगाल में लोकप्रिय है। इस लीक में उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों, पहाड़ और यहां तक कि कोलकाता के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा इस लीक के दोबारा शुरू होने से खिलाड़ी काफी खुश हैं। हालांकि इस साल फर्स्ट डिवीजन चैंपियन होने के बावजूद कोई भी टीम सुपर डिवीजन में नहीं खेल पाएगी। लीक को आकर्षक बनाने के लिए इस बार पॉइंट की जहग सेमीफाइनल और फाइनल आयोजित होगा । इस बार लीक नॉकआउट हो गई है। इस बीच, कंचनजंगा स्टेडियम को खेल के लिए तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में फुटबॉल सचिव सौरव भट्टाचार्य ने कहा मैदान खेल के लिए पूरी तरह से तैयार है।