कोलकाता: कौशल और गुणवत्ता के मामले में बंगाली सिनेमा पूरे देश को रास्ता दिखा सकता है। बस समय का इंतजार है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्विटर पर यह टिप्पणी की है। “आज शाम बंगाली फिल्म का अगला रास्ता” शीर्षक से एक चर्चा है। प्रोसेनजीत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, रितुपर्णा सेनगुप्ता, श्रीजीत मुखर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, अतनु घोष इसमें भाग लेंगे।”
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से करीब ढाई महीने तक शूटिंग बंद रही है। 10 जून से शूटिंग शुरू होने की बात थी, लेकिन टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा कागजात की मांग पर अड़ गए थे, जिसकी वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो सकी है।