अलीपुर मौसम विभाग कार्यालय से जो संकेत मिल रहा है, वह एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है. अभी 20 जून की काली रात और प्रलयंकारी बरसात से लोग पूरी तरह उबर भी नहीं पाए हैं कि एक बार फिर से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भारी वर्षा की ओर इशारा कर रहा है. दरअसल बंगाल की खाड़ी से उठी दक्षिण पश्चिम हवाओं के प्रभाव के कारण हिमालय वाले क्षेत्रों में अगले 4 दिनों में हल्की से भारी वर्षा हो सकती है.
वही सिक्किम में एक बार फिर से भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है. सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में आज से लेकर 27 जून तक हल्की से लेकर भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है. इसके साथ ही भूस्खलन भी हो सकता है.
उत्तर बंगाल के विभिन्न जिले जैसे दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार ,उत्तर दिनाजपुर ,दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिले में अगले 3 दिनों में छिटपुट वर्षा से लेकर भारी वर्षा हो सकती है. मालदा जिले के कुछ इलाकों में 25 जून तक भारी वर्षा का अनुमान लगाया गया है. इसी तरह से उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर में भी 25 जून तक हल्की से लेकर मध्यम बरसात हो सकती है.
लेकिन जहां तक दार्जिलिंग जिले में होने वाली वर्षा के बारे में मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अगले दो दिनों में समतल और पहाड़ के कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही मेघ गर्जन की भी बात कही गई है. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार 27 जून तक इन इलाकों में 7 से लेकर 11 सेंटीमीटर तक वर्षा हो सकती है.
यही भविष्यवाणी जलपाईगुड़ी और कालिमपोंग जिलों के लिए भी की गई है. जलपाईगुड़ी जिले में 25 से लेकर 26 जून के बीच एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी जिले में 27 जून को भी 7 से लेकर 11 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा हो सकती है. कालिमपोंग के पर्वतीय क्षेत्रों में भी 27 जून तक भारी बरसात का अनुमान लगाया गया है. वही अलीपुरद्वार जिले में आगामी 25 जून से लेकर 26 जून के बीच हल्की वर्षा के साथ ही 27 जून तक भारी वर्षा की संभावना है.
यहां एक-दो स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. कूचबिहार जिले में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस तरह से एक बार फिर से अलीपुर मौसम विभाग द्वारा जारी भविष्यवाणी सिलीगुड़ी तथा आसपास के लोगों को जरूर डरा रही है. कहीं ऐसा ना हो कि 20 जून की पुनरावृति हो सके. यही सोचकर लोग डरे हुए हैं.
मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी लोगों को सतर्क और सावधान भी करती है. मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सिलीगुड़ी नगर निगम और शासकीय इकाइयों को भी अलर्ट करती है. अब देखना है कि सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाकों में अलीपुर मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम की अधिसूचना का जनता और शासन तंत्र पर कितना असर पड़ता है.