कोलकाता, 26 जुलाई । दुनिया भर में तेजी से बढ़ते जा रहे कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए आईआईटी खड़गपुर के वैज्ञानिकों ने बड़ी शोध की है। संस्थान की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि शोधकर्ताओं ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जिससे महज ₹400 रुपये खर्च कर कोरोनावायरस की जांच की जा सकती है और महज एक घंटे में उसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी।
आईआईटी खड़गपुर ने दावा किया है कि इससे गरीबों को लाभ मिल सकेगा, क्यों कि अभी भी कोरोना की जांच काफी महंगी है।
खड़गपुर के शोधकर्ताओं में से एक प्रोफेसर सुमन चक्रवर्ती का कहना है कि ‘कोविरैप’ नाम के उस उपकरण से कोरोना वायरस की तुरंत जांच हो सकेगी। उन्होने बताया कि इसका परिणाम एक घंटे में मिल जाएगा जिसे मोबाइल ऐप पर देखा जा सकेगा। उनका कहना है कि इस डिवाइस की कीमत दो हजार रुपये होगी। इसका उत्पाद बड़े स्तर पर होता है तो इसकी कीमत कम भी हो सकती है। इस उपकरण के पेटेंट के लिए संस्थान ने आवेदन कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक लैब में की गई जांच के मुकाबले ‘कोविरैप’ से अधिक आसानी से कोरोना वायरस की जांच की जा सकती है और इसके परिणाम भी आरटी-पीसीआप जांच जितनी ही सटीक होंगे । एक डिवाइस से कई जांच की जा सकेगी । वही इस डिवाइस को चलाने के लिए किसी प्रशिक्षण की जरूरत भी नहीं होगी।
अभी तक कोरोना टेस्टिंग के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जा रही है, वो काफी महंगी है। लिहाजा ये तकनीक कोरोना की जांच में दुनिया भर के लिए मददगार साबित हो सकती है।