जलपाईगुड़ी: होटल की आड़ में अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस ने एक होटल व्यवसायी को गिरफ्तार किया है | इसके साथ ही पुलिस ने होटल से भारी संख्या में देशी-विदेशी शराब की बोतलें बरामद की। पुलिस सूत्रों के अनुसार जलपाईगुड़ी के मोहितनगर इलाके से सटे 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित इस होटल में रात होते ही अवैध शराब का धंधा शुरू होने की ख़ुफ़िया जानकर मिलने के बाद कोतवाली थाने की अपराध शाखा की सफेदपोश पुलिस ने शुक्रवार रात होटल में छापा मारा, पुलिस ने होटल मालिक पर्थ रॉय को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। होटल से काफी संख्या में देशी-विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को गिरफ्तार शराब कारोबारी को जलपाईगुड़ी कोर्ट ले जाया जाएगा |