जलपाईगुड़ी: पिछले कुछ दिनों से जलपाईगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में लोग चिलचिलाती धूप से प्रभावित हो रहे है | दिन की भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत पहुँचाने के उद्देश्य से जलपाईगुड़ी सदर यातायात पुलिस के जवानों ने कदम बढ़ाया | शहर की मुख्य सड़कों के कोनों पर आम पैदल चलने वालों के लिए ठंडा पेयजल, लॉलीपॉप, ग्लूकोज रखा गया है। रिक्शा चालकों से लेकर सभी को लॉलीपॉप, ग्लूकोज और पीने का पानी पिलाया जा रहा है। यह पेयजल व्यवस्था आम जनता के साथ-साथ उन सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए भी रखी गई है जो घंटों धूप में खड़े होकर शहर के वाहनों को नियंत्रित कर रहे हैं। इस अवसर पर सदर ट्रैफिक ओसी बप्पा साहा ने कहा कि लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत देने के लिए हमारी ओर से यह व्यवस्था की गई है | इसके अलावा, इस दिन बाइक और चौपहिया चालकों को जागरूक करने के लिए कार पर सेव ड्राइव सेव लाइफ स्टिकर लगाया जा रहा है। गुरुवार को राजगंज थाने की यातायात पुलिस की मानवीय पहल देखने को मिली | भीषण गर्मी के बावजूद ट्रैफिक पुलिस ने न केवल वाहनों की चेकिंग की बल्कि सभी चालकों को भी रोका और गर्मी से बचने के लिए उनके शरीर को स्वस्थ रखने के लिए ठंडा पानी और ओआरएस बांटे | वहीं मैनागुरी हाईवे ट्रैफिक की ओर से डीएसपी अरिंदम पाल चौधरी की मौजूदगी में तिकतुली व वोटपट्टी समेत विभिन्न जगहों पर पैदल चलने वाले लोगों समेत ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस व नागरिक स्वयंसेवकों को पानी और ग्लूकोज सौंपा गया|