सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 5 नंबर वार्ड में शनिवार से वार्ड उत्सव “नवचेतना” की शुरुआत हुई । इस दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने गुब्बारे को उड़ाकर वार्ड उत्सव की शुरुआत किया। मंत्री के साथ स्थानीय 5 नंबर वार्ड के पार्षद दुर्गा सिंह भी उपस्थित थे । कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, एक रैली का भी आयोजन किया गया था। जानकारी अनुसार यह कार्यक्रम 1 से लेकर 5 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान वार्ड में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।