जलपाईगुड़ी जिला के बोधागंज में प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी भ्रामरीदेवी पूजा तथा मेले का आयोजन किया गया हैं। मंगलवार को इस मेले का उद्घाटन जलपाईगुड़ी के जिला शासक शिल्पा गौरी शरिया ने किया। बताया गया है कि भ्रामरीदेवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में शामिल है। हर वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए वहां पांच दिनों तक मेले का अयोजन किया गया हैं। जहां जलपाईगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल से लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है। इतना ही नहीं उस मेले को ध्यान में रखते हुए इलाका में खिलौना, मिठाई व खाने-पीने की दुकान सज गई है।