आज दुनिया भर के देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा सरकार के मंत्रियों और सांसदों ने अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए योग शिविर में भाग लेकर पूरे भारत को फिट रहने का मंत्र दिया, तो वही सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल और सिक्किम में विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक और स्वयंसेवी संगठनों ने अपने अपने तरीके से योग दिवस मनाया.
सिलीगुड़ी में विभिन्न सामाजिक संगठनों और क्लबों की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों में योग शिविर लगाए गए थे. रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की तरफ से सिटी सेंटर में योग कार्यक्रम उल्लास पूर्वक किया गया. इसके अलावा महिला संगठनों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया और महिलाओं को स्वस्थ और फिट रहने की प्रेरणा दी.
पश्चिम बंगाल विधानसभा के भाजपा सदस्यों के साथ साथ सिलीगुड़ी के विधायक डॉ शंकर घोष ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया और योग के महत्व के बारे में लोगों को बताया. जलपाईगुड़ी में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से जलपाईगुड़ी के एडीआर सेंटर में योग शिविर का आयोजन किया गया. यहां बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ योग शिविर का संचालन हुआ. कूचबिहार में गुड मॉर्निंग क्लब ने आज सुबह एक रैली निकाली. क्लब के सदस्यों ने करो योग रहो निरोग का संदेश कूचबिहार निवासियों को दिया. यह रैली शहर के कई इलाकों से होकर गुजरी.
उत्तर दिनाजपुर जिले में इटहार विश्व योग दिवस समारोह संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया गया. यहां इटहार हाईस्कूल मैदान में योग शिविर का संचालन हुआ.
जहां योग की बात हो और सेना की बात ना हो तो यह नाइंसाफी होगी. भारतीय सेना और बीएसएफ की अलग-अलग बटालियन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन किया. कूचबिहार में सेना ने कूचबिहार राजबाड़ी परिसर में योग शिविर का संचालन किया और लोगों को स्वस्थ और फिट रहने की प्रेरणा दी.
सिक्किम में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की सूचना प्राप्त हुई है. वहां गंगतोक में स्थित इंचे मठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शिविर का आयोजन किया गया. इसमें सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले तथा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भाग लिया. इस तरह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सिलीगुड़ी समेत पूरे बंगाल में उल्लास के साथ पालन किया गया और लोगों को योग का महत्व बताते हुए स्वस्थ और फिट रहने का संदेश दिया गया.