जलपाईगुड़ी बंगाल कुंगफू एसोसिएशन के तत्वावधान मेंं ब्लैक बेल्ट परीक्षा जलपाईगुड़ी फ्रेंड्स यूनियन क्लब मैदान में आयोजित हुई | कोरोना संक्रमण के बीच तमाम स्वास्थ्य विधियों को मानते हुये जलपाईगुड़ी डिस्ट्रिक्ट काई कुंगफू एसोसिएशन ने इस परीक्षा का आयोजन किया | ब्लैक बेल्ट के साथ ही अन्य बेल्ट की परीक्षा भी आयोजित हुई, इस परीक्षा मेें जिले के विभिन्न हिस्से से कुल 25 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया इनमें से दो खिलाड़ियों ने ब्लेक बेल्ट परीक्षा दिया बंगाल कुंगफू एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विकास सिंह ने कहा कि परीक्षा तो काफी पहले होनी थी लेकिन कोरोन संक्रमण के कारण देरी हो गयी | उन्होंने कहा कि जलपाईगुड़ी के विभिन्न चाय बगान इलाकों में मार्शल आर्ट काफी लोकप्रिय हो गया है चाय बागान इलाकों के बच्चे खेलकूद के माध्यम से आत्मरक्षा का हुनर बखूबी सीख रहे हैं |