जलपाईगुड़ी: बार डांसर काण्ड में नया मोड़ आया | जलपाईगुड़ी आनंद चंद्र कॉलेज ऑफ कॉमर्स की स्थिति जटिल रूप धारण कर रही हैं | इस बार प्रधानाचार्य ने अपने वकील के माध्यम से प्रोफेसरों के खिलाफ मानहानि का नोटिस जारी किया हैं | प्रधानाचार्य के वकील ने नकारात्मक टिप्पणी, मानहानि, मानसिक प्रताड़ना आदि का आरोप लगाते हुए प्रोफेसरों को नोटिस भेजा है | प्रधानाचार्य ने अपने कक्ष में संवाद दाता सम्मेलन के माध्यम से वकीलों के नोटिस की कॉपी पत्रकारों को सौंपी | संवाद दाता सम्मेलन में प्रधानाचार्य डॉ सिद्धार्थ सरकार ने कहा कि उनके वकील ने अब तक तीन लोगों को मानहानि के संबंध में कानूनी नोटिस भेजे हैं | इन तीनों में बंगाल के असिस्टेंट प्रोफेसर देबाशीष सिन्हा महापात्रा, प्रोफेसर मौमिता सेनगुप्ता और प्रोफेसर सब्यसाची बोस हैं। वकील के जरिए नोटिस भेजा गया है। नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है कि नोटिस मिलने के पांच दिनों के भीतर प्रोफेसरों को मीडिया के जरिए या लिखित में माफी मांगनी होगी नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।