जमीन का पट्टा दिए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर जलपाईगुड़ी शहर के 9 नंबर वार्ड के लोगों ने बृहस्पतिवार को शहर में एक रैली निकाली। रैली शहर के विभिन मार्गों की परिक्रमा करते हुए जिलाशासक कार्यालय के सामने पहुंची जहां इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। 9 नंबर वार्ड के सुभाष उन्नयन पल्ली इलाके के लोगों ने आरोप लगाया कि वे सभी नगर पालिका इलाके में वर्षों से रहते आ रहे हैं पर उन्हें न्यूनतम सरकारी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो पा रही है, उन्होंने कहा सुभाष उन्नयन पल्ली इलाके में 70 परिवारों रहते हैं। इस इलाके में पेयजल ,सड़क समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है | इस बारे में नगरपालिका प्रबंधन को बार-बार सूचित किये जाने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। मजबूर आज उन्हें रैली निकालकर जलपाईगुड़ी जिला शासक कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर गुहार लगानी पड़ी। इसके साथ ही उन्होंने अभिलंब जमीन का पट्टा नहीं दिए जाने पर विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इन लोगों ने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे लोग जिलाशासक कार्यालय के सामने धरना देंगे।